सरगुजा संभाग के विधायकों ने किसानों के फसल का मुआवजा देने एवं रोजगार मूलक कार्य, राहत कार्य प्रारंभ करने की माँग

Advertisements
Advertisements

किसानों के हित के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधायक कुनकुरी यू. डी. मिंज, विधायक रामानुजगंज बृहस्पति सिँह, विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कामरो ने पत्र लिखकर की माँग

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

सरगुजा संभाग में सूखे की स्थिति को देखते हुए आज विधायक कुनकुरी एवं संसदीय सचिव यू.डी. मिंज, सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक रामानुजगंज-बलरामपुर बृहस्पति सिँह,सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कामरो ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर  सरगुजा संभाग के जिला बलरामपुर , जशपुर , अम्बिकापुर को सुखा घोषित करते हुए किसानों के फसल कि मुआवजा देने एवं गांव में रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ करने का निवेदन किया है

उन्होंने सामूहिक रूप से पत्र में लिखा कि 30 जूलाई , 2022 तक सरगुजा संभाग के जिला बलरामपुर , जशपुर , अम्बिकापुर में औसतन 40 % से कम वर्षा हुई है , किसानों का फसल , खेतों ने सुख चुके हैं । गांवों में किसानो , मजदूरों के लिए रोजगार मूलक किसी भी मद का कार्य संचालित नहीं है , रोजगार गारंटी कार्य भी नहीं चल रहा है. इसलिए सरगुजा संभाग के तीनों आदिवासी बाहुल्य जिले बलरामपुर , जशपुर , अम्बिकापुर- सरगुजा को सुखा घोषित करते हुए किसानों के फसल का मुआवजा देने एवं रोजगार मूलक कार्य , राहत कार्य प्रारंभ कराई जावे ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!