जशपुर कलेक्टर ने नगरीय निकाय के शासकीय बालक बालिका छात्रावास और संकल्प शिक्षण संस्थान का किया निरीक्षण, कलेक्टर ने बच्चों के बौद्धिक क्षमता को परखा

July 30, 2022 Off By Samdarshi News

छात्रावास की साफ सफाई और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के सख्त निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज जशपुर विकास खंड नगरीय निकाय के शासकीय बालक ,बालिका छात्रावास और संकल्प शिक्षण संस्थान  का निरीक्षण करके बच्चों को दी जानी वाली सुविधाओं की जानकारी ली उन्होंने बच्चों की  बौद्धिक क्षमता को परखा और बच्चों को पूरी मेहनत  लगन से लक्ष्य निर्धारित करके परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया शिक्षकों को भी बच्चों को  अच्छे से पढ़ाने के निर्देश दिए हैं|

निरीक्षण के दौरान छात्रवासों की साफ सफाई और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के कहा इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव और , शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे कलेक्टर ने बच्चों से छात्रवासों में दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता और अन्य सुविधाओं के संबंध में  से चर्चा किए।