जशपुर कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण : बूस्टर डोज और आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाने के लिए कहा
July 30, 2022जरूरतमंदों मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण करके मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए मरीज वार्ड का भी निरीक्षण करके मरीजों से चर्चा करके सुविधाओं की जानकारी ली उन्होंने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को जिला अस्पताल की नियमित साफ सफाई और जरुरत मंद मरीजों को दवाएं और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री जीतेन्द्र यादव और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बूस्टर डोज टिकाकर और आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की जानकारी ली और लोगों का शतप्रतिशत टिकाकरण करने के साथ छुटे हुए लोग का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिनिक योजना के तहत दूरस्थ अंचल के लोगों को लाभ दिलाने के लिए कहा है|