तरक्की के लिए बिजली आवश्यक, लोगों से बिजली बचाने अपील : राजधानी के मेडिकल कालेज आडिटोरियम में हुआ ‘उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्य- पावर @2047’ (ऊर्जा महोत्सव)
July 30, 2022प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ’’उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा 2047’’ थीम पर आयोजित ऊर्जा महोत्सव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। श्री मोदी ने बिजली को तरक्की के लिए आवश्यक बताते हुए लोगों को बिजली बचाने के संदेश दिया। यह आयोजन देश के 100 स्थानों पर एकसाथ हुए।
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, आरईसी एवं एनटीपीसी व्दारा ऊर्जा महोत्सव का आयोजन रायपुर मेडिकल कालेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी आडिटोरियम में किया गया। इसमें पूर्व मंत्री श्री सत्यानारायण शर्मा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा एवं संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री निवास से मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पावर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद सहित अन्य अधिकारी इसमें वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत राजगीत अरपा पैरी के धार के गान से की गई। इसमें छत्तीसगढ़ी गीत के साथ सांस्कृतिक नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने तीन लाख करोड़ रूपए की योजनाओं को लांच किया। इसमें डिस्कॉम कंपनियों और बिजली विभागों की परिचालन क्षमता और वित्तीय स्थिति में सुधार करने योजना शामिल है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सोलर रूफटॉप पोर्टल का भी शुभारंभ किया। साथ ही एनटीपीसी के फ्लोटिंग सोलर प्लांटों का लोकार्पण किया।
इसमें छत्तीसगढ़ शासन की बिजली बिल हाफ योजना, मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना, मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना के अलावा मोर बिजली एप की उपादेयता से आमजनों को अवगत कराया गया। साथ ही केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना एवं डीडीयूजीजेवाई योजना, कुसुम योजना एवं उपभोक्ता के अधिकार सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।
अंत में रायपुर कलेक्टर श्री डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री मनोज खरे ने हाफ बिजली बिल के उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशकगण सर्वश्री भीम सिंह कंवर, जेएस नेताम, मुख्य अभिंयता एम जामुलकर, संदीप वर्मा, अधीक्षण अभियंता श्री मनोज वर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पावर कंपनी के प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री गोविन्द पटेल ने किया।