अवैध नशे के विरुद्ध कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, थाना कुसमुंडा में 960 नग एवम चौकी मानिकपुर में 1520 नग नशीले कैप्सूल के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

सायबर सेल, थाना कुसमुंडा एवं चौकी मानिकपुर की संयुक्त कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध निजात अभियान प्रारंभ किया गया है । पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह से मिले निर्देश के पालन में  सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । श्री संतोष सिंह को  विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिल रही थी कि  कुछ लोग अवैध रूप से नशीली टेबलेट एवं इंजेक्शन बड़े पैमाने पर  कोरबा के विभिन्न इलाकों में बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर कार्यवाही हेतु संतोष सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को निर्देशित किया गया था । अभिषेक वर्मा द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के पर्यवेक्षण में सायबर सेल , कुसमुंडा एवं चौकी मानिकपुर के अधिकारी कर्मचारियों का टीम बनाकर अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधिक तत्वों का पता तलाश किया जा रहा था कल दिनांक 31 .07 .2022 को मुखबिर के माध्यम से  सूचना मिला कि मानिकपुर इलाके में आरोपी राधे दास पिता सुभाष चंद्र दास निवासी डीपरापारा चौकी मानिकपुर अपने पास भारी मात्रा में नशीली कैप्सूल रखा है जिसे बिक्री करने की फिराक में है , संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर आरोपी राधे दास के पास से पाइवोन स्पास प्लस नामक नशीला कैप्सूल 1520 नग बरामद किया गया ।

इसी प्रकार थाना कुसमुंडा क्षेत्र में आरोपी प्रताप साहनी पिता छोटेलाल साहनी निवासी आदर्श नगर कुसमुंडा एवं विक्रम सारथी पिता भोलाराम सारथी निवासी आदर्श नगर कुसमुंडा के संयुक्त कब्जे से  पाइवोन  स्पास प्लस कैप्सूल कुल 960 नग जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध धारा 21 एवं 22  एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपीगण  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!