जशपुर जिले में सूखा प्रभावित गांवों का राजस्व और कृषि विभाग के टीम द्वारा निरीक्षण करके नजरी आकलन तैयार किया जा रहा

जशपुर जिले में सूखा प्रभावित गांवों का राजस्व और कृषि विभाग के टीम द्वारा निरीक्षण करके नजरी आकलन तैयार किया जा रहा

August 2, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले सूखा प्रभावित तहसीलों एवं गांवों का राजस्व और कृषि विभाग के टीम द्वारा निरीक्षण करके नजरी आकलन तैयार किया जा रहा है और किसानों से सूखे के संबंध में जानकारी ली जा रही है। टीम द्वारा आज दुलदुला विकासखण्ड के गोड़म्बा, कुनकुरी विकासखण्ड के चरईमारा, रानीकोम्बो, फरसाबहार विकाखण्ड के तुमला और सिंगीबहार का निरीक्षण किया और किसानों से जानकारी लेकर नजरी आकलन तैयार किया गया। ताकि प्रभावित किसानों को शासन द्वारा सहायता पहुंचाई जा सके।