प्रदेश भर में स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्वक मनाए जाने दिए गए दिशा निर्देश, प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रमों का किया गया निर्धारण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य शासन ने 15 अगस्त, 2022 स्वतंत्रता दिवस समारोह को प्रदेश में गरिमापूर्वक मनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत् शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना। प्रदेश में सभी शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस का समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 9.00 बजे से निर्धारित कार्यक्रम समयानुसार आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रमुख रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पुलिस परेड ग्राउण्ड, रायपुर में ध्वजारोहण एवं परेड के कार्यक्रम विधिवत आयोजित होंगे। परेड में बी.एस.एफ, सी.आर.पी.एफ. सी.आई.एस.एफ., एस.टी.एफ. आई.टी.बी.पी.,एस.एस.बी., छ.ग. सशस्त्र बल (पुरूष). छ.ग.पुलिस बल (पुरुष),छ.ग. सशस्त्र बल (महिला), नगर सेना पुरूष, नगर सेना महिला,बैण्ड प्लाटून तथा एन.सी.सी. बॉयज एवं गर्ल्स की टुकड़ियों शामिल होंगी। मुख्यमंत्री के द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन किया जावेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार एवं पदकों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समारोह स्थल पर यथासमय रंगीन गुब्बारे उड़ाये जाएंगे।

जिला मुख्यालयों में शासन द्वारा विनिर्दिष्ट मंत्री जी/महानुभाव द्वारा ध्वजारोहण किया जाकर परेड की सलामी ली जाएगी एवं माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। विनिर्दिष्ट मंत्रीजी/महानुभाव के नाम की जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिला कलेक्टरों को पृथक से भेजी जाएगी तथा मुख्यमंत्रीजी का संदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्पष्ट किया जाता है कि केवल जिला मुख्यालयों में परेड आयोजित की जाएगी, जिला मुख्यालयों के अलावा अन्य किसी स्थान पर परेड आयोजित नहीं होगी। परेड में सेना (जहाँ उपलब्ध हो). पुलिस, एन.सी.सी. नगर सेना जेल प्रहरी की टुकड़ियां भाग लेंगी। यह ध्यान रखा जाएगा कि समारोह में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम गरिमामय एवं रूचिपूर्ण हों ।

जनपद पंचायत मुख्यालयों पर संबंधित जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा एवं राष्ट्रगान होगा। ऐसी नगर पालिका, नगर पंचायत जिनका मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय पर नहीं है, उनमें अध्यक्ष, नगर पालिका, नगर पंचायत द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवो में, गांवों के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाकर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाए। स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त, 2022 की रात्रि में प्रदेश के सभा शासकीय, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाए। उक्त पर होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे।

जिला कलेक्टर द्वारा अपने स्तर से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2022 के अवसर पर निजी संस्थाओं से उनके भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं रात्रि में भवनों पर रोशनी करने की अपील की जाए। जिला कलेक्टर द्वारा अपने स्तर से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2022 के अवसर पर अपने जिले के शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों को उनके निवास पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने हेतु अपील की जाए।

राज्य एवं जिला स्तर पर ध्वजारोहण समारोह प्रातः 9.00 बजे से प्रारंभ किया जाए, ताकि इसके पूर्व नागरिकगण देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का रेडियो,दूरदर्शन पर होने वाले प्रसारण को सुन,देख सकें। विभाग, कार्यालय प्रमुख द्वारा उनके कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों को एकत्रित कर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाए तथा ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान (जन-गण-मन) गाया जाएगा। विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम के आयोजन की कार्यवाही संबंधित विभागों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। 12. कोविड -19 के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जावेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउड स्पीकर ) का उपयोग की अनुमति जिला कलेक्टर द्वारा दी जाएगी। यह ध्यान रखा जाए कि ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउड स्पीकर) पर बजाए जाने वाले गाने सुरुचिपूर्ण और सामयिक हो। प्रदेश की राजधानी रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह चूंकि प्रातः 9.00 बजे से प्रारंभ होगा, इसे देखते हुये रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालयों में स्थित शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रातः 9.00 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिया जाए, ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारीगण जिले के मुख्य समारोह में भाग ले सकें। जिला कलेक्टर द्वारा नक्सली हिंसा में शहीदों के परिवारजनों को सम्मानपूर्वक जिला स्तरीय समारोह में आमंत्रित किया जाए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!