महिला संबंधित एवं अन्य अपराधों से बचने हेतु स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु किया गया कार्यक्रम का आयोजन, लगभग 400 छात्र-छात्रायें रहें उपस्थित

महिला संबंधित एवं अन्य अपराधों से बचने हेतु स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु किया गया कार्यक्रम का आयोजन, लगभग 400 छात्र-छात्रायें रहें उपस्थित

August 2, 2022 Off By Samdarshi News

उपस्थित छात्राओं को अभिव्यक्ति एप के बारे में विस्तृत जानकारी देकर कराया गया डाउनलोड

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

देल्ही पब्लिक स्कूल चांपा, मड़वा हाईस्कूल, कुलीपोटा हाईस्कूल में स्कूली छात्राओं को महिला संबंधी अपराध जैसे, दुष्कर्म, छेड़-छाड़, अपहरण, दहेज प्रथा, पाक्सो एक्ट, साईबर क्राईम, मोटर व्हीकल एक्ट आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। महिला/बच्चों की सुरक्षा के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा विकसित अभिव्यक्ति एप्लिकेशन डाउनलोड करवाया गया तथा अभिव्यक्ति एप में कही से भी शिकायत दर्ज कराने के संबंध में जानकारी दी गई।

साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध जैसे साईबर क्राइम, लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम के संबंध में विस्तृत जानकारी दे कर सोशल मीडिया के उपयोग के समय आवश्यक सावधानी बरतने, अपरिचित लोगों के किसी प्रकार के बहकावे में न आ कर जागरूक रहने के लिए बताया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालयीन छात्रों को अपराधों से संबंधित जानकारी हायक निरीक्षक  शत्रुहन लाल राठौर, हिला प्रधान आरक्षक एनुका तिर्की एवं महिला आरक्षक दिव्या सिंह के द्वारा जानकारी दी गई।