अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 1.2 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद, गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
August 3, 2022आरोपी द्वारा मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने में प्रयुक्त मोटरसायकिल को आरोपी के कब्जे से किया गया जप्त
आरोपी के विरुद्ध चौकी-हरदीबाजार, थाना-कुसमुंडा में अपराध क्रमांक 334/2022 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा
पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाने, सभी किस्म के अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब, गांजा बिक्री करने वालों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 02 अगस्त 2022 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर कोरबा से चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में बिक्री करने के लिए आने वाला है। सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर ग्राम गंगदई पखनापारा तिराहा के पास जाकर नाका लगाकर घेराबंदी कर वाहन जांच की जा रही थी, घेराबंदी के कुछ देर बाद ग्राम केसला की ओर से एक नीली रंग की मोटर सायकल होण्डा एसपी साईन क्रमांक सीजी 12 एडब्ल्यू 6076 में एक व्यक्ति आया, जिसे रोककर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रमेश कुमार यादव पिता स्व. त्रिलोकी नाथ यादव उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 10 संजय नगर कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा का रहने वाला बताया।
जिसका तलाशी लिया गया एवं उसके मोटर सायकल के डिक्की को चेक करने पर डिक्की के अंदर 01 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर कोरबा से बिक्री करने के लिए गंगदई की ओर जाना बताया। बरामद किये गये मादक पदार्थ गांजा का वजन 01 किलो 200 ग्राम कीमती 9,600/- रूपये का होना पाया गया। आरोपी के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं एक मोटर सायकल होण्डा एसपी साईन क्रमांक सीजी 12 एडब्ल्यू 6076 को गवाहों के समक्ष जप्ती कार्यवाही की गई। जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सहायक उपनिरीक्षक भारत सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक 351 ओमप्रकाश बैस, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त, आरक्षक 644 प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक 806 प्रफुल्ल साहू, आरक्षक 213 गौकरण श्याम, आरक्षक 172 गौतम पटेल, आरक्षक 594 मुकेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।