सूखा प्रभावित गांवों को निरीक्षण करके तैयार किया जा रहा है नजरी आकलन: राजस्व और कृषि विभाग के टीम ने जशपुर और पत्थलगांव विकासखण्ड के गांवों का किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले सूखा प्रभावित तहसीलों एवं गांवों का राजस्व और कृषि विभाग के टीम द्वारा निरीक्षण करके नजरी आकलन तैयार किया जा रहा है और किसानों से सूखे के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

इसी कड़ी में आज राजस्व और कृषि विभाग के टीम ने जशपुर विकासखण्ड के पैकू, पत्थलगांव विकासखण्ड के बागबहार, पाकरगांव, मुड़ापारा और कुनकुरी विकासखण्ड के भेलवांटिकरा का निरीक्षण किया और किसानों से जानकारी लेकर नजरी आकलन तैयार किया गया। ताकि प्रभावित किसानों को शासन द्वारा सहायता पहंुचाई जा सके।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!