कलेक्टोरेट कार्यालय जशपुर में तिरंगा वितरण के लिए ज्योति स्व सहायता समूह द्वारा लगाया गया स्टॉल

कलेक्टोरेट कार्यालय जशपुर में तिरंगा वितरण के लिए ज्योति स्व सहायता समूह द्वारा लगाया गया स्टॉल

August 3, 2022 Off By Samdarshi News

एससी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती मनहर एवं कलेक्टर श्री अग्रवाल ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए क्रय किया तिरंगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

आजादी के 75 वें वर्षगांठ के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर नागरिक के मन में राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को और बढ़ाने के लिए ’हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में  आज कलेक्टोरेट कार्यालय में तिरंगा वितरण के लिए जशपुर की ज्योति स्व सहायता समूह द्वारा स्टॉल लगाया गया।

स्टॉल में छत्तीसगढ़ शासन अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती पदमा मनहर एवं कलेक्टर श्री अग्रवाल ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए तिरंगा क्रय किया। श्रीमती  मनहर ने समूह की महिलाओं को झण्डा संहिता द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार ध्वज तैयार करने की बात कही एवं समूह की महिलाओं को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान  पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी रविशंकर, जिला पंचायत सीईओ श्री जितेंद्र यादव, अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग श्री बी के राजपूत सहित विभिन्न विभागों के  अधिकारियों द्वारा समूह की महिलाओं से तिरंगा क्रय किया गया।

गौरतलब है कि हर घर झण्डा अभियान के तहत आमजनों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर,शासकीय, अर्धशासकीय और निजी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसायिक-वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों के कार्यालयों में भी सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देशन में जिले के सभी विकासखण्डों में महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से झण्डा संहिता द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार ध्वज तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। समूह की महिलाएं ध्वज की  सिलाई  कार्य मे सतत  लगी हुई हैं।