पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रतनलाल डांगी रहे कोरबा प्रवास पर, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र , कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र एवं नशा मुक्ति केंद्र का किया शुभारंभ

Advertisements
Advertisements

निजात रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भारत विकास परिषद संस्था के सहयोग से लगाया गया स्वास्थ्य कैंप

करीब 300 पुलिस परिवार का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

क्राइम मीटिंग लेकर दिए गए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रतनलाल डांगी आज दिनांक 2 अगस्त 2022 को एक दिवसीय कोरबा प्रवास पर रहे , कोरबा प्रवास के दौरान रक्षित केंद्र कोरबा में भारत विकास परिषद संस्था द्वारा पुलिस परिवार के लिए आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सम्मिलित हुए ,स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में करीब 300 महिला पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । रतन लाल डांगी द्वारा रक्षित केंद्र में निर्मित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र , कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र एवं नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया । साथ ही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत निजात रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया  गया। 

इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में जिले के सभी थाना/चौकी एवं पुलिस सहायता केंद्र प्रभारियों का क्राइम मीटिंग लेकर लंबित अपराध , मर्ग , शिकायत एवं वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पत्रों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए  गए ,साथ ही महिला एवम बच्चों के विरुद्ध घटित मामलों में त्वरित कार्यवाही ,समय सीमा में अभियोग पत्र पेश करने सहित क्षतिपूर्ति राशि से संबंधित प्रकरण , एससी/एसटी एक्ट के  प्रकरण एवं अन्य प्रकरण जिनमे शासन द्वारा राहत राशि प्रदान की जाती है ऐसे प्रकरणों को शीघ्र संबंधित विभाग में भेजने हेतु निर्देश दिए गए ।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री संजीव झा , पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी बी बोडे, भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष श्री  महेश गुप्ता , श्री मुरलीधर मखीजा सहित जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी , स्वास्थ्य विभाग से चिकत्सक एवं स्टाफ ,संस्था के सहयोगी एवम सदस्य,पुलिस परिवार के करीब 500 लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!