रेल यात्री के सामान की चोरी में संलिप्त एक आरोपी गिरफ्तार, रायपुर रेल मंडल टास्क टीम ‘रेसुब’ रायपुर व जीआरपी रायपुर ने की संयुक्त कार्यवाही
August 4, 2022धारा 379 आईपीसी के अंतर्गत हुई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
दिनांक 23.12.21 को एक यात्री दीप राजेश संभवानी , पिता राजेश भाई पथुम्ल संभवानी , उम्र-18 साल निवासी- एलआईजी 204, गली नं 08, शास्त्री नगर, थाना-भावनगर, जिला-भावनगर (गुजरात) जो कि अहमदाबाद से भुवनेश्वर तक गाड़ी संख्या 20823 अजमेर पूरी एक्सप्रेस के कोच नंबर S/3 के बर्थ नं 37 में सफर कर रहे थे । सफर के दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन में मोबाइल को सीट पर रख कर पानी लेने उतरे तब उनका रियलमी कम्पनी का मोबाइल मॉडल न. नार्जो 20 A जिसकी कीमत 10,000/ रुपया था , जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया जिसकी शिकायत जीआरपी भुवनेश्वर में लिखित रिपोर्ट कराने पर अपराध क्रमांक 00/48/2021 धारा 379 आईपीसी दिनांक 24.01.22 कायमी कर घटना स्थल रायपुर होने के कारण रायपुर जीआरपी को ट्रांसफर किया गया जिस पर जीआरपी थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक 65/22 धारा 379 आईपीसी दिनांक 30.06.22 का मामला दर्ज किया गया।
उक्त घटना कि सूचना मिलने उपरांत संजय कुमार गुप्ता मंडल सुरक्षा आयुक्त महोदय रेसुब रायपुर के मार्ग दर्शन में रेसुब रायपुर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एम. के . मुखर्जी के नेतृत्व मे यात्री सामानों की चोरी में संलिप्त आरोपियों का सीसीटीव्ही के फुटेज का विश्लेषण किया गया एंव टास्क टीम के द्वारा लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पतासाजी किया जाता रहा । आज दिनांक 04.08.2022 को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति चोरी का मोबाइल बेचने के फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर समय 09.30 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम प्रभारी उपनिरीक्षक ए. जेड चौधरी, प्र.आ. व्ही सी बंजारे , आरक्षक देवेश सिंह जीआरपी रायपुर के सउनि राजेंद्र सिंह पटेल व प्र.आ. व्ही के टोप्पो व हमराह स्टाफ के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर जिंदल गार्डन के पास मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश मे घुम रहे एक व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर वह घबराने लगा , अपना नाम जितेंद्र बाग पिता आलेख बाग, उम्र 21 साल, साकिन- आरवीएच कॉलोनी, शिव मन्दिर के पास , उड़िया बस्ती, थाना खमतराई जिला रायपुर (छत्तीसगढ़ ) बताया । आगे कि पूछताछ मे रेल गाड़ी से सात महीना पहले किसी यात्री का सीट पर रखा मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया तब उसके कब्जे से प्राप्त मोबाइल का कंपनी व आईएमईआई नंबर का मिलान करने पर जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज एफआईआर का होना पाया गया एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल मॉडल नार्जो 20A जिसकी कीमत 10000/ आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया जप्त संपति की कुल कीमत 10000/- है जिसे पकड़कर जीआरपी थाना रायपुर लाकर जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज अ.क्र. 65/2022,धारा-379 IPC दिनांक 30-06-2022 में संलग्न कर आज दिनांक 04-08-2022 को माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया ।