आसन्न पर्वों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने नगर पुलिस अधीक्षक ने की पैदल पेट्रोलिंग, शहर के ज्वेलर्स, दुकानदारों को सुरक्षा सम्बन्धी दिये गये आवश्यक निर्देश

Advertisements
Advertisements

व्यापारियों एवं दुकानदारों को सही एंगल में सीसीटीवी लगाने व रिकार्डिंग के दिए गए निर्देश

दुकान, प्लाजा एवं एटीएम के सुरक्षा गार्ड को सुरक्षा संबंधी दिए गए आवश्यक निर्देश

आगामी त्यौहार के मद्देनज़र कोरबा के व्यापारियों को पार्किंग के संबंध में भी दिये गये निर्देश

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशानिर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर कल दिनांक 04 अगस्त 2022 के रात्रि नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा टी पी नगर चौक से रेलवे क्रॉसिंग तक पैदल पेट्रोलिंग की गई।

पेट्रोलिंग के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू द्वारा शहर के दुकानदारों एवम सराफा व्यापारियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसमें सही एंगल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, रिकार्डिंग, एंट्री-एक्जिट पाइंट, लाकर की स्थिति, फायर सेफ्टी, कर्मचारियों का वेरिफ़िकेशन व दुकान के पीछे हिस्से में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए साथ ही एटीएम व दुकान के सुरक्षागार्डों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

रक्षा बंधन, जन्माष्टमी और तीज पर्व के मद्देनज़र पार्किंग हेतु दुकानदारों को आवश्यक निर्देश देने के साथ चर्चा की गई। नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने बताया कि त्योहारी सीजन में असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इस तरह की पैदल पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी। पैदल पेट्रोलिंग के दौरान उप निरीक्षक नवल साव एवं कोतवाली सीएसईबी के स्टाफ उपस्थिति रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!