छत्तीसगढ़ सूखे की चपेट में और सरकार सो रही है कुम्भकर्ण की नींद – संदीप शर्मा

छत्तीसगढ़ सूखे की चपेट में और सरकार सो रही है कुम्भकर्ण की नींद – संदीप शर्मा

August 5, 2022 Off By Samdarshi News

सरकार की मेहरबानी से बंद हैं किसानों के बोर

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य में अवर्षा, अल्पवर्षा की स्थिति पर सरकारी ब्यौरे को गलत बताते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ सूखे की चपेट में है और राज्य सरकार कुम्भकर्णी नींद में सो रही है।

किसान मोर्चा प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि राज्य के सरगुजा संभाग की 8 नहीं, बल्कि 20-22 तहसील सूखे की चपेट में हैं। बेमेतरा जिले के नवागढ़, बेरला क्षेत्र सूखे की चपेट में हैं। महासमुंद, खल्लारी अवर्षा का दंश झेल रहे हैं। बलौदाबाजार के पास 80- 90 गांव अवर्षा से बुरी तरह प्रभावित हैं। भूपेश बघेल सरकार की मेहरबानी से किसानों के बोर बंद हैं। किसानों को बिजली देने जो अलग लाइन ‘अटल ज्योति’ बनाई गई है, उसके ट्रांसफार्मरों का हाल बेहाल है। भाजपा किसान मोर्चा प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार ‘परिवार बचाओ आंदोलन’ में लगी है। ईडी-ईडी चिल्लाने वाली भूपेश सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। यह सरकार किसान विरोधी है और पूरी तरह निकम्मी सरकार है।