राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण सप्ताह का हो रहा आयोजन, बच्चे ले रहे प्रतियोगिताओ में भाग

Advertisements
Advertisements

सेव द नेचर राइड द साईकल थीम पर 10 किलोमीटर साईकल रेस का आयोजन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राजनांदगांव, राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत राजनांदगांव वनमंडल द्वारा ‘सेव द नेचर, राइड द साईकल’ थीम पर 10 किलोमीटर साईकल रेस का आयोजन किया गया। वनमंडलाधिकारी एन गुरूनाथन ने बताया कि राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत इस साईकल रेस में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन तथा जागरूकता लाने के उद्देश्य से राजनांदगांव वनमंडल द्वारा विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं।

चित्रकला, प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण सप्ताह महोत्सव के अवसर पर राजनांदगांव वन संभाग में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत चित्रकला, प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वन मंडलाधकारी एन गुरूनाथन ने बताया कि बच्चों को वन्यजीवों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील बनाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!