कलेक्टर ने की आकांक्षी जिला संकेतक के आधार जिले के विकास की समीक्षा

कलेक्टर ने की आकांक्षी जिला संकेतक के आधार जिले के विकास की समीक्षा

August 5, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

कलेक्टर चंदन कुमार ने गुरुवार को देर शाम जिला कार्यालय के आस्था कक्ष में आयोजित बैठक में आकांक्षी जिला संकेतक के आधार पर जिले के विकास की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि आकांक्षी जिलों में लोक कल्याणकारी योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन से विकास की गति बढ़ाने की बढ़ाने के लिए संकेतक निर्धारित किए गए हैं। इन संकेतकों के आधार पर जिलों में हो रहे विकास की सतत समीक्षा मुख्य सचिव के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय स्तर पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, अधोसंरचना निर्माण के लिए निर्धारित संकेतकों का विस्तार करने के साथ ही इसकी सुक्ष्म समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से आकांक्षी जिलों की सूची में बेहतर प्रदर्शन के साथ ही लोगों के जीवन को सरल और सुगम बनाने का अवसर है।