KCC (कोरबा कंप्यूटर कॉलेज) में किया गया सायबर जागरूकता कार्यक्रम, सोशल मीडिया सिक्योरिटी , बैंक फ्रॉड आदि के बारे में दी गई जानकारी

KCC (कोरबा कंप्यूटर कॉलेज) में किया गया सायबर जागरूकता कार्यक्रम, सोशल मीडिया सिक्योरिटी , बैंक फ्रॉड आदि के बारे में दी गई जानकारी

August 6, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा जिले में जनता को सभी क्षेत्रों में जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं । निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण में सायबर सेल कोरबा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।  इसी तारतम्य में आज दिनांक 6 अगस्त 2022 को  KCC (कोरबा कंप्यूटर कॉलेज) में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू द्वारा छात्र छात्राओं को सोशल मीडिया अवेयरनेस , सोशल मीडिया सिक्योरिटी, साइबर फ्रॉड  सहित विभिन्न विषयों पर जानकारी दिया गया । काकॉलेज के प्रिंसिपल , प्रोफेसर  सहित करीब 100 की संख्या में छात्र छात्राएं  उपस्थित थे ।