जिला प्रशासन जशपुर 75 वां आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 8 अगस्त को दोपहर 1 बजे तिरंगा यात्रा निकालेगी, कलेक्टर ने शहर के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी आम नागरिकों और पत्रकारगणों को शामिल होने का आग्रह किया

जिला प्रशासन जशपुर 75 वां आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 8 अगस्त को दोपहर 1 बजे तिरंगा यात्रा निकालेगी, कलेक्टर ने शहर के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी आम नागरिकों और पत्रकारगणों को शामिल होने का आग्रह किया

August 7, 2022 Off By Samdarshi News

तिरंगा यात्रा बस स्टैंड से निकलकर स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल ग्राउंड तक जाएगी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला प्रशासन और कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में भारत की स्वतंत्रता का 75 वां वर्ष, आज़ादी का अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर 8 अगस्त को 2022 को दोप.1 बजे से, बस स्टैंड जशपुर से आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल ग्राउंड तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने तिरंगे के सम्मान में शहर के सभी गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधियों आम नागरिकों और पत्रकारगणों को तिरंगा यात्रा में अपनी सहभागिता निभाने का आग्रह किया है तिरंगा यात्रा के लिए कि सभी को सफ़ेद पोशाक में तिरंगा झंडा के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।