रायपुर रेल मंडल में मंडल टास्क टीम ने  रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग व जीआरपी दुर्ग के साथ यात्री सामान की चोरी में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 379 भादवि  के अंतर्गत की कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

जीआरपी थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 77/22, धारा 379 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

दिनाँक 06 अगस्त 22 को एक महिला सान्या मस्के पिता शैलेष मस्के उम्र 20 वर्ष पता एमआईजी II/ 217 हुडको भिलाई, दुर्ग थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग (छ ग), रेल्वे स्टेशन दुर्ग के बुकिंग आफिस से दुर्ग से रायपुर की टिकट लेने लाईन में लगी थी, तब उसके पिट्ठू बैग में रखा मोबाइल फोन एप्पल iPhone 12 Model no. MJ NMH 3N/A  कीमती 65,900/- रूपये का रखी थी। अचानक UPI पेमेंट करने की जरूरत पडी तो देखी तो उसकी मोबाइल फोन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पिट्ठू बैग के साईड जेब से चोरी कर लिया है, तलाश की नहीं मिला जिसकी लिखित शिकायत जीआरपी दुर्ग को की, जिस पर जीआरपी थाना दुर्ग द्वारा अपराध क्रमांक 77/22, धारा 379 आईपीसी दिनांक 06 अगस्त 22 का मामला पंजीबद्ध किया गया।

उक्त घटना कि सूचना मिलने उपरांत संजय कुमार गुप्ता मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर के मार्ग दर्शन में रेसुब दुर्ग पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एस के सिन्हा के नेतृत्व मे यात्री सामानों की चोरी में संलिप्त आरोपियों का सीसीटीव्ही के फुटेज का विश्लेषण किया गया, एंव टास्क टीम के द्वारा लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पतासाजी किया जाता रहा। रेसुब पोस्ट दुर्ग प्रभारी एस के सिन्हा के  नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम प्रभारी उपनिरीक्षक सनातन थानापति, सहायक उपनिरीक्षक किरण, प्रधान आरक्षक एस के मिश्रा, प्रधान आरक्षक व्ही सी बंजारे व जीआरपी दुर्ग के साथ आज दिनांक 07 अगस्त 2022 को सीसीटीव्ही के फुटेज के हुलिया का एक व्यक्ति को दुर्ग रेलवे स्टेशन के बाहर कार पार्किंग के पास घेरा बंदी कर पकड़े जो चोरी का मोबाइल बेचने के फिराक में था।

पूछताछ करने पर वह घबराने लगा, अपना नाम सूरज तांडी पिता गुल्ली तांडी उम्र 30 साल, निवासी उरला, मकान नं 218, अटल आवास, उरला दुर्ग, थाना मोहन नगर,जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) बताया। आगे कि पूछताछ में दिनांक 06 अगस्त 22 को रेलवे स्टेशन दुर्ग के बुकिंग ऑफिस से टिकट लेने के लिए लाइन में खड़ी किसी महिला के पिठ्ठू बैग में रखे मोबाइल फोन को बैग के चैन खोल के फोन चोरी करना स्वीकार किया, तब उसके कब्जे से प्राप्त  मोबाइल कंपनी व आईएमईआई नंबर का मिलान करने पर जीआरपी थाना दुर्ग में दर्ज एफआईआर का होना पाया गया। एप्पल कम्पनी का आई फोन 12 मॉडल, आरोपी के कब्जे से जप्त संपति की कुल कीमत 65,900/- है जिसे पकड़कर जीआरपी थाना दुर्ग लाकर पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक 77/2022,धारा-379 IPC दिनांक 6 अगस्त 2022 में संलग्न कर आज दिनांक 07 अगस्त 2022 को माननीय न्यायालय दुर्ग के समक्ष पेश किया गया ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!