पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन से लाभान्वित हुए पुलिस मुख्यालय स्तर पर होने वाले सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर संवर्ग के पदों पर भर्ती के लिये इच्छुक अभ्यर्थी
October 6, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
जशपुर. जिला पुलिस जशपुर एवं नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर की ओर से एक कदम सफलता की ओर कार्यक्रम आयोजित कर बुधवार को आगामी होने वाले सूबेदा, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा, कम्प्यूटर, अंगुल चिन्ह, रेडियो), प्लाटून कमांडर के पदों पर चयन हेतु इच्छुक अभ्यार्थियों को पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में मार्गदर्शन दिया गया।
शारीरिक दक्षता परीक्षा दौड़, उंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक इत्यादि इवेंट्स में सफलता प्राप्त करने के लिये रक्षित निरीक्षक, सूबेदार, महिला उप निरीक्षक एवं प्रशिक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र जशपुर में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जावेगा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अभ्यार्थियों को संबोधित कर पढ़ाई के दौरान किस विषय पर फोकस करना है, इस संबंध में विस्तार से बताया गया। भर्ती परीक्षा में जो विभिन्न पद है, उन पदों में चयन किस प्रकार होता है एवं उनके कार्य के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया, सभी पदों में प्राथमिकता किसे देनी है, किस दिशा में मेहनत करना है, इसके बारे में बताया गया।
लिखित परीक्षा दौरान पदों के पाठ्यक्रम की तैयारी कैसे की जाये, एकाग्रता कैसे बतायें इस बारे में उपस्थित अभ्यार्थियों को पूरी जानकारी दी गई। उक्त पदों में जशपुर जिले से अधिक संख्या में कैसे चयन हो इसके बारे में बताया गया। उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य विजय रक्षित, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, उप निरीक्षक रश्मि थॉमस उपस्थित थे।