मवेशियों को पिक-अप में भरकर बुचड़खाना ले जाने वाले दो आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के कब्जे से 13 नग मवेशी एवं परिवहन में प्रयुक्त पिक-अप किया गया बरामद

आरोपियों के विरुद्ध थाना हसौद में अपराध क्रमांक 122/22 धारा 6, 10 छ0ग0 कृषिशु संरक्षण अधिनियम पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी यादराम पटेल निवासी परसदा थाना हसौद द्वारा थाना हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि मिलन चौक हसौद के पास समारू यादव उम्र 36 वर्ष निवासी छोटे गंतुली थाना कोसीर जिला रायगढ हाल मुकाम हसौद एवं प्रकाश उम्र 30 वर्ष निवासी घटमडवा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार द्वारा अपने पिक-अप क्रमांक सीजी 12 ए क्यु 6302 में कुल 13 नग मवेशी को ठुसाठूस क्रूरता पूर्वक बिना सुरक्षा व्यवस्था के बुचडखाना ले जाने की रिपोर्ट किया गया।

जिस पर तत्काल हसौद स्टाफ मौके पर पहुँचकर समारू यादव  उम्र 36 वर्ष निवासी छोटे गंतुली थाना कोसीर जिला रायगढ हाल मुकाम हसौद एवं प्रकाश सतनामी पिता मोतीराम उम्र 30 वर्ष सा. घटमडवा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 नग मवेशी एवं वाहन पिक-अप क्रमांक सीजी 12 ए क्यु 6302 को बरामद किया गया। जिस पर आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक  122/22 धारा 6, 10 छ0ग0 कृषक पशु संरक्षण अधिनियम पंजीबबद्ध कर दोनों आरोपियों को दिनाँक 09 अगस्त 2022 को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में उप निरीक्षक योगेश पटेल, हायक उप निरीक्षक लखपति प्रधान, प्रधान आरक्षक – पुरन लाल कैवर्त, आरक्षक – मिरिश साहू, घनष्याम पांडेय, मनोज कोशले, जयप्रकाश गबेल एवं  शिवगोपाल रात्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!