थाना प्रभारी एवं स्टाफ से अभद्र व्यवहार कर आरोपी को छुड़ाने का प्रयास करने वाले आरक्षक को किया गया सेवा से पृथक

थाना प्रभारी एवं स्टाफ से अभद्र व्यवहार कर आरोपी को छुड़ाने का प्रयास करने वाले आरक्षक को किया गया सेवा से पृथक

August 9, 2022 Off By Samdarshi News

थाना प्रभारी पामगढ़ से प्राप्त शिकायत की जांच संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक से कराई गई थी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

थाना पामगढ़ में पदस्थ आरक्षक रज्जू टंडन द्वारा थाना पामगढ़ में निरूद्ध आरोपी को हवालात से छुड़वाने का प्रयास करते हुए वहॉ उपस्थित थाना प्रभारी और अन्य कर्मचारियों से गाली-गलौच करने संबंधी शिकायत थाना प्रभारी पामगढ़ से प्राप्त होने पर घटना की जांच संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक से कराई गई।

जांच में पाया गया कि अपराध क्रमांक 307/22 धारा 363, 366, 376 भादवि 04, 06 पाक्सो एक्ट के आरोपी साहिल टंडन को गिरफ्तार कर हवालात मे रखा गया था। जिसे थाना पामगढ़ में पदस्थ आरोपी का भाई आरक्षक रज्जू टंडन रात्रि में थाना आकर स्टाफ के साथ गाली-गलौच करते हुए, अपने भाई को हवालात से छुड़वाने का प्रयास किया तथा अपने परिजनों को बुलाकर थाना में उत्पात किया गया। थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा समझाईश देने के बावजूद भी आरक्षक लगातार थाने में सभी कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार और गाली-गलौच करता रहा। आरक्षक का कृत्य पदीय गरिमा के विपरित होने एवं गंभीर कदाचरण होना पाये जाने पर आरक्षक रज्जू टंडन को दिनांक 08 अगस्त 22 को सेवा से पदच्युत किया गया।