शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरगांव में पहली बार कराया गया सिजेरियन से प्रसव, ध्रुव दंपत्ति ने स्वास्थ्य विभाग को दिया धन्यवाद
October 6, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
रायपुर, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरगांव में गत् दिवस प्रथम बार सिजेरियन से प्रसव कराया गया। जिसमें सी.एच.सी प्रभारी डॉ अंजना लाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ हेमंत चंद्रवंशी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ,डॉ अनुज गौतम (शिशु रोग विशेषज्ञ) ,ओ.टी स्टाफ श्री मसीह, विष्णु साहू स्टाफ नर्स, मितानिन ए.एन.एम का विशेष सहयोग रहा।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल के कुशल नेतृत्व में सामान्य प्रसव में वृद्धि के साथ-साथ जो शहरी क्षेत्र में सीएचसी हैउनमें भी प्रसव गुणवत्ता सुविधा शुरू किए जाने की पहल की गई । उनके द्वारा सभी सी.एच.सी (ब्लॉक एवं शहर) को पूर्व में निर्देशित किया गया था कि अगर गर्भवती में कुछ कॉम्पलीकेशन है और सामान्य प्रसव नही हो पा रही है तो कहीं भी जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ है और ओ.टी है उन स्वास्थ्य केन्द्रों में सिजेरियन प्रसव कराना है।
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरगांव सामान्य प्रसव के लिए भी जाना जाता है। वहां प्रतिदिन औसत दो से तीन तथा माह में करीब पच्चतर प्रसव उस क्षेत्र की ए.एन.एम, मितानिन और सुपरवाइजर के सहयोग से होता है। जिले का यह प्रथम अवसर है जब शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सिजेरियन से प्रसव कराया गया है।
गर्भवती श्रीमती नंदनी ध्रुव पति करण ध्रुव बिरगांव निवासी अपने गर्भावस्था के प्रथम तिमाही से ही शहरी स्वास्थ्य केन्द्र की ए.एन.एम सरस्वती बारले से अपना टीकाकरण करवा चुकी थी। जिसे क्षेत्र के मितानिन रेवती वर्मा ने प्रेरित करके लाया था। अपने नियमित प्ररिक्षण एवं सोनोग्राफी के रिपोर्ट के आधार पर उसका सामान्य प्रसव होना संभव नहीं था और वह आर्थिक आधार पर भी इतनी सक्षम नहीं थी कि किसी निजी अस्पताल में अपना सिजेरियन करवा सके। तब उन्हें सी.एच.सी बिरगांव से उम्मीद जगी और स्टाफ पर पूरा भरोसा करके उन्होंने निर्णय लिया। धु्रव दंपत्ति को प्रथम पुत्र संतान की प्राप्ति से बेहद खुशी मिली। ध्रुव दंपत्ति ने इस सफल आपरेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग को धन्यावाद ज्ञापित किया है।