विश्व आदिवासी दिवस 2022: आवासीय विद्यालय में रहने वाले विद्यार्थियों को 8081 चरणपादुकाओं का निःशुल्क वितरण किया गया

विश्व आदिवासी दिवस 2022: आवासीय विद्यालय में रहने वाले विद्यार्थियों को 8081 चरणपादुकाओं का निःशुल्क वितरण किया गया

August 10, 2022 Off By Samdarshi News

विधायक ने पहाड़ी कोरवा विद्यार्थियों को दिया चरण पादुका

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर संवेदना कार्यक्रम के अंतर्गत् जशपुर विधायक विनय भगत ने जशपुर विकासखण्ड के पहाड़ी कोरवा आश्रम-छात्रावास बालाछापर के 88 विद्यार्थियों को चरण पादुका दिया गया। इस अवसर पर आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त बी.के.राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालेश्वर भगत सहित अमित महतो, सूरज चौरसिया एवं विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

विधायक विनय भगत ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लक्ष्य बनाकर अच्छे से पढ़ाई करें और अच्छे पदों पर आसीन हो। इसी प्रकार जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पो. मै. बालक छात्रावास कुनकुरी में 70 एवं प्री मै कन्या छात्रावास पत्थलगांव में 50 जोड़ी चरण पादुका वितरण भी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम जिले में मई 2022 से चल रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न आश्रम-छात्रवासों एवं आवासीय विद्यालय में निवासरत विद्यार्थियों को 8081 चरणपादुकाओं का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है।