जशपुर जिले में कृषि और राजस्व विभाग के टीम द्वारा कृषकों के बैंक खाते का केवाईसी करवाया जा रहा

जशपुर जिले में कृषि और राजस्व विभाग के टीम द्वारा कृषकों के बैंक खाते का केवाईसी करवाया जा रहा

August 10, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न विकासखण्डों में किसानों का केवाईसी पूर्ण कराया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत् समस्त पात्र हितग्राहियों का खाता आधारित पेमेंट को बदल कर आधार आधारित किया जा रहा है।

कलेक्टर ने जिले के राजस्व, कृषि एवं पंचायत विभाग को समन्वय स्थापित कर समस्त पंजीकृत हितग्राहियों का ई-केवाईसी पूर्ण कराने के साथ-साथ पंजीकृत ऐसे हितग्राही, जिनके बैंक खाता अब तक आधार से लिंक नहीं हुए हैं, उनके लिए विशेष अभियान चलाकर तथा विशेष शिविर आयोजित कर कृषकों के बैंक खाते को आधार से लिंक कराने का कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उक्त अभियान के लिए उन्होंने अपने अधीनस्थ समस्त मैदानी अमलों को निर्देशित करते हुए लोक सेवा केन्द्रों (बायोमेट्रिक के माध्यम) के सहयोग से समय-सीमा में कार्यवाही करने के लिए कहा है। इसी कड़ी में आज राजस्व एवं कृषि विभाग के टीम द्वारा फरसाबहार विकासखण्ड के सिकिरिमा में विशेष अभियान चलाकर कृषकों केवाईसी पूर्ण किया जा रहा है साथ ही कृषकों के बैंक खाते को आधार से लिंक कराने का कार्य भी किया जा रहा है।