स्वास्थ्य : जशपुर जिले मे रात्रि कालीन शिविर लगाकर छुटे हुए लोगों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा, दुलदुला विकास खंड के ग्राम खटंगा सहित नारायणपुर, आरा, बागीटोला में लोगों को लगाया गया बूस्टर डोज

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दुलदुला विकास खंड के ग्राम खटंगा में रात्रि कालीन कैम्प लगाकर कर छुटे हुए लोग का टिकाकरण किया जा रहा है। जिले में कोविड से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को विशेष अभियान चलाकर निःशुल्क प्रिकॉशन बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। नारायणपुर, आरा, बागीटोला मे भी रात्रिकालीन टीकाकरण कैम्प लगाया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विगत 15 जुलाई से आगामी 75 दिनों अर्थात 30 सितम्बर 2022 तक सभी पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क टीकाकरण  का प्रावधान है। अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे लोग जिन्हें कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाए 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर पर प्रिकॉशन, बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। साथ ही 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोर्बिभेक्स वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा 15 से 17 वर्ष के बच्चों को को वैक्सीन का प्रथम व द्वितीय डोज लगाया जा रहा है। किसी कारण से प्रथम या द्वितीय खुराक से वंचित व्यक्तियों को भी प्राथमिकता से  टीका लगाया जा रहा है।

इस हेतु दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों वनांचलो के बसाहटों, पारा, मोहल्ला, टोला में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले में  आज कोविड टीकाकरण हेतु महाभियान का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीम द्वारा डोर टू डोर  जाकर टीका लगाया गया है। साथ ही स्कूल, आश्रम छात्रावास, बैंक, बाजार हाट जैसे सार्वजनिक स्थानों पर भी मेडिकल टीम द्वारा लोगों को टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य, पुलिस , राजस्व, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों के हेल्थ केयर वर्कस, फ्रंट लाइन वर्कस को गंभीरता से प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए निर्देशित किया है। इस हेतु सभी विभाग प्रमुखों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!