प्री.मेडिकल तथा प्री.इंजीनियरिंग परीक्षा पूर्व कोचिंग में प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदकों से 26 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
August 12, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति प्री.मेडिकल तथा प्री.इंजीनियरिंग परीक्षा पूर्व कोचिंग 2022-23 में प्रवेश लेने के इच्छुक प्रतिभावान विद्यार्थियों जो प्री.मेडिकल तथा प्री.इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है। ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक 26 अगस्त 2022 तक आवेदन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में जमा कर सकते है।
सहायक आयुक्त ने बताया कि योजनान्तर्गत राज्य में अनुसूचित जनजाति के 64 तथा अनुसुचित जाति के 36 कुल 100 सीट स्वीकृत है। आवेदक आवेदन हेतु कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा जीव-विज्ञान एवं गणित के साथ न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण किया हो। जिसके पालक अभिभावक व पालक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये तक हो।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा, पुस्तक प्रवेश शुल्क निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। कोचिंग 1 वर्ष की अवधि की होगी। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्र के परीक्षण उपरान्त पात्र अभ्यर्थियों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पुछे जाएंगे, प्रश्न पत्र अधिकतम 02 घंटे का होगा। जिसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईटwww.tribal.cg.gov.in पर अवलोकन कर सकते है।