लावाकेरा चेक पोस्ट बेरियर में तैनात पुलिस टीम ने मोटर सायकल से मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपी को किया गिरफ्तार,  आरोपियों के संयुक्त कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 21 किलो 345 ग्राम कीमती 2 लाख 10 हजार रू. एवं सोल्ड मोटर सायकल कीमती 80 हजार रू. जप्त

Advertisements
Advertisements

आरोपीगण उक्त मादक पदार्थ गांजा को तस्करी कर उत्तर प्रदेश की ओर ले जा रहे थे

थाना तपकरा में आरोपियों दीपक सिंह एवं जीतू सिंह के विरूद्ध अप.क्र. 108/2022 धारा 20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध,

मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु लावाकेरा चेक पोस्ट में 24 घंटे वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जाती है, चेकिंग के दौरान आज दिनांक 12.08.2022 को चेक पोस्ट में तैनात पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सोल्ड मोटर सायकल से कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा रखकर विक्रय करने हेतु ओड़िसा की ओर से लावाकेरा की ओर आ रहे हैं, इस सूचना पर नाकाबंदी कर मुखबीर के बतायेनुसार ओड़िसा की ओर से एक नीला रंग का अपाचे मोटर सायकल में 02 व्यक्ति तेज गति से आये, जिन्हें चेक पोस्ट बेरियर के पास रोका गया एवं गांजा रखने के संबंध में उनसे पूछताछ कर वाहन की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 12 पैकेट में छिपाकर रखे मादक पदार्थ गांजा वजनी 21 किलो 345 ग्राम कीमती रू. 02 लाख रू. मिलने पर उक्त गांजा को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने पर आरोपीगण 1-दीपक सिंह उम्र 32 साल एवं 2-जीतु सिंह उम्र 20 साल दोनों निवासी पटिहता थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) को दिनांक 12.08.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मादक पदार्थ जप्त करने में उप निरीक्षक लोहरा राम चौहान, स.उ.नि. हेमपाल सिंह, प्र.आर. 404 सुरेश लकड़ा, आर. 587 संतु राम यादव, आर. 219 शिवलाल राम, आर. 458 विनोद खलखो एवं अन्य स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!