लंबे समय से फरार 5 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार, आरोपीगण गिरफ्तारी के डर से फरार थे जिनकी लगातार पता तलाश की जा रही थी

Advertisements
Advertisements

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

थाना बलौदा के अपराध क्रमांक 185/19 धारा 341,323,506,34 भादवि के आरोपी महेन्द्र कुमार, धनुवा रत्नाकर एवं साधु रत्नाकर निवासी बगडबरी जो लंबे समय से गिरफ्तारी के डर से फरार था जिसके विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोपी के घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना बलौदा पुलिस द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी सागर निराला को गिरफ्तार किया गया।

इसी प्रकार थाना बलौदा के अपराध क्रमांक 14/20 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के आरोपी बरातू लहरे एवं अप. क्र. 127/20 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के फरार आरोपी राजीव लहरे दोनों निवासी खिसोरा जो लंबे समय से गिरफ्तारी के डर से फरार था जिसके विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोपी के घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना बलौदा पुलिस द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी सागर निराला को गिरफ्तार किया गया।

लंबे समय से फरार वारंटी महेन्द्र कुमार, धनुवा रत्नाकर, साधु रत्नाकर तीनों निवासी बगडबरी एवं बरातू लहरे तथा राजीव लहरे निवासी खिसोरा को दिनांक 12.08.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त वारंटियों की तामीली में निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्र.आर. राजमणी द्विवेदी, म.प्र.आर. जीवंती कुजुर, आर. दिलीप माथुर, रामभरोस कश्यप एवं जयराम बिंझवार का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!