जशपुर जिले के महत्वपूर्ण समाचार…….

Advertisements
Advertisements

कलेक्टर ने ली शांति समिति की बैठक, जिले में दशहरा, ईद-ए-मिलाद शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज शांति समिति की बैठक लेकर जिले में दशहरा, ईद-ए-मिलाद शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना मापदण्डों का पालन करते हुए सभी त्यौहार मनाए ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बचाया जा सके। साथ ही जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशानुसार ही पण्डाल बनाए एवं भिड़-भाड़ की स्थिति निर्मित न होने पाए इसका भी विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है। साथ ही पण्डालों में दर्शन करने आने वाले महिला एवं पुरूष वर्ग के लिए अलग-अलग लाईन बनाने के भी निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अपर कलेक्ट आई.एल.ठाकुर एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों को दशहरा त्यौहार एवं दुर्गा पण्डाल में भिड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पण्डाल के सामने गोला बनाने के लिए कहा है। ताकि लोगों को दर्शन करने में आसानी हो सके। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी ईद-ए-मिलाद त्यौहार भी शांति और भाई-चारे के साथ मनाने की अपील की है। नगरीय निकाय के अधिकारियों को पर्व के दौरान शहरों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

नव पदस्थ कलेक्टर ने कलेक्ट्रोरेट कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण, अधिकारी कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया

जशपुर. नव पदस्थ कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। श्री अग्रवाल ने स्टेनों कक्ष, कलेक्टर न्यायालय, अधीक्षक कक्ष, एनआईसी, भू-अभिलेख, योजना एवं सांख्यिकी, स्थापना शाखा, लोक सेवा केन्द्र, जनसंपर्क कार्यालय, जिला कोषालय, निर्वाचन शाखा सहित समस्त विभागों का मुआयना किया। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर अपने दायित्वों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए कहा है। साथ ही लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त विभागों के रिकार्ड व दस्तावेजों का उचित संधारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर, डिप्टी योगेन्द्र श्रीवास, कलेक्टर के स्टेनो अजय ठाकुर एवं विभिन्न शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर और एसपी ने जशपुर के बालिका गृह का किया आकस्मिक निरीक्षण, अधीक्षिका को बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान देने के दिए सख्त निर्देश, कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नही चलेगी

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज जशपुर विकासखण्ड के बालिका गृह का आकस्मिक निरीक्षण करके बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बालिका गृह की अधीक्षिका को बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान देने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। बच्चों को पौष्टिक भोजन, बालिका गृह की साफ सफाई और उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बालिका गृह में कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना अनुमति के प्रवेश न कर सके इसका भी विशेष ध्यान रखें साथ ही आने-जाने वाले लोगों का रजिस्टर में एंट्री करने के निर्देश दिए हैं।

साल अन्तराष्ट्रीय ट्राईबल महोत्सव वर्ष-2021 का किया जाएगा आयोजन, वशिष्ठ कम्यूनिटी हॉल में 12 अक्टूबर को आदिवासी नृत्य प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकेंगे जिले के आदिवासी नृत्य दल

जशपुर. साल अन्तराष्ट्रीय ट्राईबल महोत्सव वर्ष-2021 सांस्कृतिक कार्यक्रम 28 से 30 अक्टूबर 2021 तक 03 दिवसीय राष्ट्रस्तरीय कार्यक्रम राजधानी रायपुर  में किया जायेगा। अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर ने बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय जशपुर के वशिष्ठ कम्यूनिटी हॉल महाराजा चौक के समीप आगामी 12 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12.00 बजे से आदिवासी नृत्य प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई है। जिसमें जशपुर जिले के आदिवासी लोक नृत्य दल भाग ले सकेंगे। आदिवासी नृत्य प्रतिस्पर्धा सांस्कृतिक कार्यक्रम में पृथक-पृथक जनजातीय प्रचलित लोक नृत्य विधाओं में विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्योहार एवं अन्य-ओपेन केटेगरी थीम पर होगी। प्रत्येक सांस्कृतिक लोक नृत्य दल में कम से कम 20 से 25 प्रतिभागी तक होना अनिवार्य होगा। समस्त प्रतिभागी अपने पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित रहेंगे। प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले लोक नृत्य दल, आवश्यक विवरण किस विधा-थीम पर प्रस्तुति दी जायेगी के साथ दल के सदस्यों की सूची कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर में 10 अक्टूबर 2021 तक जमा करेगें। जिले में आयोजित आदिवासी नृत्य प्रतिस्पर्धा में चयनित अधिकतम 03 सांस्कृतिक लोक नृत्य दलों को, संभाग मुख्यालय- अम्बिकापुर में 17 से 20 अक्टूबर 2021 तक आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा के लिए भेजा जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में चयनित 03 आदिवासी सांस्कृतिक दलों में से प्रत्येक संभाग से प्रथम विजेता सांस्कृतिक दल को राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम के लिए नामांकित किया जायेगा। संभाग स्तरीय चयनित प्रथम विजेता सांस्कृतिक दल के अतिरिक्त द्वितीय एवं तृतीय सांस्कृतिक दल को सामान्य रूप से कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु भेजा जायेगा।

जिला स्तरीय पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जशपुर. जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला-जशपुर (छ.ग.) द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर के निर्देशानुसार पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 योजना अंतर्गत जिले के सभी प्राथमिक शालाओं के बच्चों में पठन कौशल, लेखन कौशल (हस्पुस्तिका), विज्ञान प्रयोग, गणितीय कौशल एवं प्रोजेक्ट वर्क संबंधी प्रतियोगिता का आयोजन माह-सितम्बर 2021 में कराने के उपरांत क्रमशः संकुल स्तर पर, विकास खण्ड स्तर एवं उसके पश्चात् 06 अक्टूबर 2021 को जिला स्तर पर विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र भवन, जशपुर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। जिला स्तरीय पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 प्रतियोगिता में जिले के सभी 08 विकास खण्डों के खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों द्वारा अपने विकास खण्ड के 05 विधाओं के प्रथम प्रतिभागियों को उपस्थित कराया गया। जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा द्वारा कार्यक्रम का संचालन कराया गया। जिसमें बी.आर.सी, समन्वयक, सहायक कार्यक्रम समन्वयक, जिला स्तर पर गठित निर्णायक मण्डल के व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं संस्थाओं के शिक्षक अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न विधा की प्रतियोगिता में निम्नानुसार छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेखन कौशल (हस्तपुस्तिका) प्रतियोगिता में प्रथम-कु, वर्षा भारतेंदु, प्रा.शा. बहनाटांगर, विकास खण्ड-पत्थलगांव, द्वितीय-रोहित कुमार, प्रा.शा. महुआटोली, विकास खण्ड-कुनकुरी, तृतीय- कु. अनुष्का खलखो, प्रा.शा. लोरो, विकास खण्ड-दुलदुला। पठन कौशल प्रतियोगिता में प्रथम-कु. नियतिराज लहरे, प्रा.शा. भाटामुड़ा, विकास खण्ड-पत्थलगांव, द्वितीय-कु, अंजली गुप्ता, प्रा.शा. कण्डोरा, विकास खण्ड-कुनकुरी, तृतीय-कु, अनुपमा कुजूर, प्रा.शा. कस्तुरा, विकास खण्ड-दुलदुला।

गणितीय कौशल प्रतियोगिता में प्रथम अनुप कुजूर, प्रा.शा. नीमगांव, विकास खण्ड-जशपुर, द्वितीय-कु, सुलोचनी बाई, प्रा.शा. श्रीटोली, विकास खण्ड-दुलदुला, तृतीय-उमेश यादव, प्रा.शा. सारसमाल, विकास खण्ड-फरसबहार। प्रोजेक्ट कौशल प्रतियोगिता में प्रथम-कु, निर्मला मिंज, प्रा.शा. बा.आश्रम पण्डरीपानी, विकास खण्ड-फरसाबहार, द्वितीय-दुर्गाप्रसाद साहू, प्रा.शा. क.बंदरचुआं, विकास खण्ड-कुनकुरी, तृतीय-आर्यन मिंज, प्रा.शा. घाघरा, विकास खण्ड-मनोरा। विज्ञान में प्रयोग प्रदर्शन प्रतियोगिता में प्रथम कु, आकांक्षा मैत्री, प्रा.शा. भाथुडांड, विकास खण्ड-पत्थलगांव, द्वितीय-किशन राम, प्रा.शा. करंजटोली, विकास खण्ड-मनोरा, तृतीय-कु, किरन बाई, प्रा.शा. वा. आश्रम कांसाबेल, विकास खण्ड-कांसाबेल रहे।

जिले में 10 वर्षों की तुलना में 07 अक्टूबर तक औसत वर्षा 1057.6 मिमी हुई

जशपुर. जशपुर जिले में अब तक 1131.7 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 07 तक औसत वर्षा 1057.6 मिमी हुई है। बीते 24 घंटे में जिले में 6.5 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक जशपुर तहसील में 1125.3 मिमी, मनोरा में 1308.4 मिमी, कुनकुरी में 1412.1 मिमी, दुलदुला में 1192.2 मिमी, फरसाबहार में 793.9 मिमी, बगीचा में 1153.6 मिमी, कांसाबेल में 997.8 मिमी, पत्थलगांव में 884.7 एवं सन्ना में 1316.9 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी तहसील में हुआ है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!