आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कलेक्टर इलेवन एवं नागरिक इलेवन के मध्य मैत्री फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन, कलेक्टर इलेवन की टीम 5-0 से हुई विजयी
August 15, 2022खेल के आयोजन से प्रशासन एवं नागरिकों के मध्य मैत्री की बेहतर भावना होती है विकसित – कलेक्टर
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जशपुर के रणजीता स्टेडियम में रिमझिम फुहारों के बीच जिला प्रशासन एवं नागरिकों के मध्य मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन।
किया गया। जहां नागरिक इलेवन टीम की अगुवाई संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व विधायक कुनकुरी श्री यू.डी. मिंज एवं कलेक्टर इलेवन टीम की अगुवाई कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने की। मैच में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेंद्र यादव, एसपी जशपुर श्री डी. रविशंकर, एसडीएम जशपुर श्री बालेश्वर राम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियो, अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने खेल में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
मैच काफी रोमांचक रहा। मैदान में दर्शकों ने इसका खूब लुत्फ उठाया। मुकाबले में कलेक्टर इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 गोल किए। वहीं नागरिक इलेवन के द्वारा कोई गोल नहीं किया जा सका। इस प्रकार कलेक्टर इलेवन की टीम 5-0 से विजयी घोषित हुआ।
इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री मिंज ने कहा कि हम सभी आजादी का 75वां वर्षगांठ मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं नागरिकों के मध्य इस प्रकार के खेलों का समय समय पर आयोजन होना चाहिए। इससे परस्पर भाई चारे एवं आपसी सौहार्द्र की भावना बढ़ती है। इस आयोजन के लिए उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मैच में आए सभी आम नागरिकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस तरह के खेल के आयोजन से एक बेहतर बाउंडिंग बनता हैं। प्रशासन एवं नागरिकों के मध्य मैत्री की बेहतर भावना विकसित होती है। आपसी सामंजस्य बढ़ता है। उन्होंने कहा की कोई भी कार्य नागरिकों के सहयोग के बिना सफल नही हो सकता। इसलिए उनका सहयोग आवश्यक है। इससे विकास कार्यो को सही दिशा दी जा सकती है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।