घर में घुसकर मोटर सायकल एवं घरेलू सामान की चोरी करने के दो आरोपी पुलिस द्वारा किए गए गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

Advertisements
Advertisements

पुलिस चौकी–रजगामार, थाना–बालको, जिला–कोरबा में अपराध क्रमांक–474/2022 धारा– 457, 380, 34 भादवि किया गया पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

प्रार्थी कृष्ण कुमार पांडे निवासी रजगामार के द्वारा चौकी रजगामार में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि बीती रात दिनांक 15/8/2022 की रात्रि 4:00 बजे आरोपीगण राकेश एवं राजेश के द्वारा घर का दरवाजा खोलकर घर में रखे मोटर साइकिल CG12 Aw 3821 एवं बर्तन चोरी कर ले गए है । मामले में चौकी रजगामार में अपराध क्रमांक – 474/22 धारा–457 ,380,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भापुसे) द्वारा अपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपीगण के गिरफ्तार करने हेतु दिए गए निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे) के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू (रापुसे) के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी  रजगामार सुरेश कुमार जोगी द्वारा तत्काल मामले की विवेचना शुरू की गई और अपने अधीनस्थ  कर्मचारी आरक्षक राजू बंजारे तथा पंचूराम सिदार के साथ आरोपीगण को तलाश कर पूछताछ किया गया।  जिनके निशानदेही पर एक लाल रंग का मोटर साइकिल क्रमांक – CG12 Aw 3821, एक नग एल्यूमीनियम का गंज एवम ढक्कन, एक नग पीतल का मटकी, एक नग स्टील का मटकी, एक नग जींस पेंट जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपीगण

(1) राजेश कुमार चौहान पिता राजाराम चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी रावणभाठा रजगामार

(2) राकेश कुमार चौहान पिता राजाराम चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी रावणभाठा रजगामार थाना बालको, जिला कोरबा, छत्तीसगढ़

जप्त सम्पति

(1) मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 AW 3821

(2) एक नग एल्यूमीनियम  का गंज एवं ढक्कन

(3) एक नग पीतल का मटकी (4) एक नग स्टिल का मटकी  (5) एक नग जींस पैंट

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!