सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपियो पर की जा रही निरंतर कार्यवाही : फेसबुक के माध्यम से बच्चों के अश्लील वीडियो वायरल करने वाला एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपियो पर की जा रही निरंतर कार्यवाही : फेसबुक के माध्यम से बच्चों के अश्लील वीडियो वायरल करने वाला एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

August 16, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी के विरूद्ध थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 127/22 धारा 67 बी सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित साईबर टाईप लाईन नंबर जिसमें विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एंव बच्चों से संबधित किये जा रहे अपराध के संबंध में निगरानी रखी जाती है। तुलेश्वर चंद्रा निवासी सलनी द्वारा फेसबुक के माध्यम से नाबालिग बच्चो से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 127/22 धारा 67 बी सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम पंजीबध्द किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी को उसके घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर जैजैपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश देकर आरोपी तुलेश्वर चंद्रा उम्र 35 वर्ष निवासी सलनी को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने एवं अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से मोबाईल एवं सीम बरामद किया गया।

आरोपी तुलेश्वर चंद्रा उम्र 35 वर्ष निवासी सलनी को दिनांक 16 अगस्त 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक – डेरहाराम टंडन, प्रधान आरक्षक – योगेश्वर बंजारे, आरक्षक – सुरेश कुर्रे एवं राजेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।