कोरोना गाइडलाइन के साथ मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

October 7, 2021 Off By Samdarshi News

चंदखुरी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ कोरोना वैक्सीनेशन भी हुआ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर शहर के समीप पावनधाम चंदखुरी में माता कौशल्या मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इसके साथ ही परिसर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए किया गया।

इस अवसर पर परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य भी किया गया ।इसके तहत माता कौशल्या मंदिर चंदखुरी तथा पुलिस अकादमी ग्राउंड चंदखुरी में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 8 टीम बनाई गई है।नागरिकों के लिए कार्यक्रम स्थल के समीप नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया।

उल्लेखनीय है कि राम वन गमन परिपथ  के अंतर्गत चंदखुरी में आज 7  से 9 अक्टूबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के तहत किया जा रहा है।