
भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर जिला पुलिस बल जांजगीर द्वारा ‘‘एक शाम शहीदों के नाम’’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन
August 16, 2022स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शारदा मंगलम भवन में किया गया आयोजन
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला पुलिस बल जांजगीर-चांपा द्वारा शहीदों की स्मृति में ‘‘एक शाम शहीदों के नाम’’ संगीत कार्यक्रम का आयोजन शारदा मंगलम भवन में किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढे़वाल, सभापति रामविलास राठौर, अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संदीप मित्तल उप पुलिस अधीक्षक यातायात, भूतपूर्व सैनिक, पुलिसकर्मी, पत्रकार-बंधु, शहीद परिवारों के सदस्यगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




कार्यक्रम के दौरान आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा अपने मनमोहक प्रस्तुति से देशभक्ति गीत गाकर वहॉ उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया और वहाँ उपस्थित सभी लोगों द्वारा कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया गया।