अभिव्यक्ति एप में महिला सुरक्षा संबंधी दी गई है कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ, महिला संबंधित एवं अन्य अपराधों से सुरक्षा हेतु स्कूली छात्रों को जागरूक करने हेतु किया गया कार्यक्रम का आयोजन

अभिव्यक्ति एप में महिला सुरक्षा संबंधी दी गई है कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ, महिला संबंधित एवं अन्य अपराधों से सुरक्षा हेतु स्कूली छात्रों को जागरूक करने हेतु किया गया कार्यक्रम का आयोजन

August 16, 2022 Off By Samdarshi News

उपस्थित छात्राओं को अभिव्यक्ति एप के बारे में विस्तृत जानकारी देकर कराया गया डाउनलोड

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

अकलतरा पुलिस द्वारा दिनांक 16 अगस्त 22 को सरस्वती शिशु मंदिर अकलतरा में जाकर बालक/बालिकाओं को गुड.टच-बेड.टच एवं मोटर व्हीकल एक्ट तथा ऑनलाइन साइट पर शॉपिंग के दौरान होने वाले ठगी से बचने एवं सतर्कतापूर्वक शांपिग करने हेतु समझाईश दी गयी। महिला संबंधी अपराधों को रोकथान करने एवं जागरूक हेतु मोबाइल ऐप अभिव्यक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं अभिव्यक्ति एप को डाऊनलोड करने हेतु समझाईश दी गई।

साथ ही उपस्थित छात्राओं को अगर कोई व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से स्पर्श करता है तो इसकी जानकारी तत्काल अपनी मां, शिक्षक या अन्य किसी विश्वसनीय महिला को बताने के संबंध में जानकारी दी गई। छात्र/छात्राओं को मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत जानकारी दी गई जिसमें स्कूली छात्रों को स्वयं वाहन चलाते हुए स्कूल नहीं आने की समझाईश दी गई। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान शाला के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।