जशपुर कलेक्टर ने निर्माण इकाईयों की ली समीक्षा बैठक : जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

निर्माण कार्य में  गुणवत्ता  का विशेष ध्यान रखें-कलेक्टर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में चल रहे निर्माण कार्यों  के संबंध में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, जल संसाधन विभाग, सेतु, गृह निर्माण मंडल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं राष्ट्रीय राजमार्ग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने विभाग अंतर्गत सड़क, पुल पुलिया, भवन निर्माण के चल रहे पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य कर समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित विभागों के कार्यपालन अभियंता, एसडीओ, उपअभियंता, ठेकेदार सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
निर्माण कार्याे की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा की क्षेत्र के  विकास के लिए एक मजबूत अधोसंरचना का निर्माण जरूरी है। इसके तहत सड़क, पुल-पुलिया तथा भवनों जैसे कार्यों के निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निर्माण विभागो की होती है। इस हेतु विभाग की छवि को बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों को  निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए विशेष ध्यान रखें।

कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के निर्माणाधीन भवनों के कार्याे को शीघ्रता से पूर्ण कराने के लिए कहा।  साथ ही पूर्ण हो चुके भवनों में विद्युत, पानी की व्यवस्था कराकर कर सम्बंधित विभाग को सौंपने के निर्देश दिए।  जिससे भवनों का हॉस्टल, विद्यालय के संचालन में उपयोग किया जा सके। कलेक्टर ने कुनकुरी से पत्थलगांव एवं अंबिकापुर से पत्थलगांव के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा जिन स्थलों के लिए मुआवजा राशि वितरण किया जाना है समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही मरम्मत योग्य स्थानों को जल्द से जल्द मरम्मत कराकर सही करने कहा है।  इसी प्रकार  उन्होंने कुनकुरी तपकरा  लवाकेरा  सहित अन्य स्टेट हाईवे के भी गड्ढों की भराव, पेंच वर्क कर रिपेयरिंग पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। जिससे लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। साथ ही विभागीय अधिकारियों को मौके का सतत रूप से निरीक्षण करने एवं कार्य प्रगति की अद्यतन जानकारी लेने की बात कही। उन्होंने सभी निर्माण विभागों के भू अर्जन के प्रकरणों की भी शीघ्रता से जांच कर सामाजिक समाघात जैसे कार्यवाही पूर्ण कर हितग्राहियों को मुआवजा राशि प्रदान करने के लिए कहा।
श्री अग्रवाल ने सभी विभागों को निर्माण कार्यों में किसी तरह की लापरवाही न  बरतने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान  रखने की बात कही। साथ ही निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब करने वाले अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!