पटवारी चयन परीक्षा वर्ष 2022 अंतर्गत मेरिट सूची का किया गया प्रकाशन, अभ्यर्थी जिले के वेबसाइट अथवा भू-अभिलेख शाखा जशपुर में सूची का कर सकते है अवलोकन

पटवारी चयन परीक्षा वर्ष 2022 अंतर्गत मेरिट सूची का किया गया प्रकाशन, अभ्यर्थी जिले के वेबसाइट अथवा भू-अभिलेख शाखा जशपुर में सूची का कर सकते है अवलोकन

August 19, 2022 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों की 23 अगस्त 2022 को शैक्षिणक अहर्ता एवं मूल दस्तावेजों का किया जाएगा सत्यापन

अभ्यर्थी 23 अगस्त को प्रातः 11 बजे भू-अभिलेख शाखा जशपुर में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन में हो सकते है शामिल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ़ शासन राजस्व विभाग के प्रस्ताव पर छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा विगत  24 अप्रैल 2022 को पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके अंतर्गत जशपुर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट सूची इस कार्यालय को प्राप्त हुई है। कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सूची का प्रकाशन जिले के वेबसाइट रंेीचनत.हवअ.पद  पर अवलोकन हेतु  किया गया है साथ ही कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा जशपुर में भी सूची को देखा जा सकता है।

प्राप्त परीक्षा परिणाम के आधार पर मेरिट सूची के अभ्यर्थियों की प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु कुल रिक्तियों से संबंधित वर्गवार आरक्षण सहित उम्मीदवारों को 1.3 के अनुपात में, 20 पदों के विरूद्ध 60 उम्मीद्वारों की सूची तैयार कर प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु आमंत्रित किया गया है।

इस हेतु मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों की 23 अगस्त 2022 को शैक्षिणक अहर्ता एवं मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। जिसके पश्चात् चयन सूची व प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी। दस्तावेज सत्यापन हेतु जारी सूची के आवेदक सूची में नाम होने  एवं पत्र प्राप्त न होने की स्थिति में भी  23 अगस्त 2022 को प्रातः 11.00 बजे जिला कार्यालय के  भू-अभिलेख शाखा कक्ष क्रमांक 31 में उपस्थित होकर प्रमाण पत्रों का सत्यापन करा सकते है। अभ्यर्थी  को अपने साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं शैक्षणिक योग्यता अंतर्गत हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी सहित शैक्षणिक अर्हता संबंधी समस्त मूल प्रमाण पत्र, कम्प्यूटर अर्हता संबंधी मूल प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र अथवा सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र, विवाहित अभ्यर्थियों की दशा में संलग्न प्रारूप में नोटरी या सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र, भूतपूर्व सैनिक की स्थिति में आवश्यक दस्तावेज या  प्रमाण-पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजो की एक सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति लाना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि एवं समय में मूल दस्तावेज सहित उपस्थित होना अनिवार्य है।

असफल रहने की स्थिति में अभ्यर्थी की अनुपस्थिति दर्ज करते हुए नियमानुसार चयन व प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी तथा कोई दावा मान्य नहीं किया जाएगा।