जिला पुलिस कार्यालय जशपुर में जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों एवं राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई आयोजित

Advertisements
Advertisements

समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने थाना/चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने सहित अवैध मादक पदार्थ गांजा, शराब तथा चोरी, लूट की घटनाओं में त्वरित प्रभावी सार्थक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।    

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर                

जिला पुलिस कार्यालय जशपुर के मीटिंग हॉल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी0 रविशंकर (I.P.S.) की अध्यक्षता में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में उपस्थित थाना/चौकी प्रभारियों एवं राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थ गांजा, शराब आदि पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए चोरी, लूट, गौ तस्करी, मानव तस्करी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया। महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु अभिव्यक्ति एप, चलित थाना, जगजागरूकता अभियान की अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए आम जनता एवं ग्रामीणों को अपराध एवं अपराधियों से दूर रहने समझाईश देने कहा गया। थाना/चौकी प्रभारियों को अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत अधिक से अधिक सक्रियता बढ़ाने सहित लंबित अपराध, मर्ग, चालान, शिकायत का शीघ्रताशीघ्र निराकरण करने सख्त निर्देश दिये गये। 

बैठक में उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर, राजेन्द्र सिंह परिहार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर, अलीम खान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा, मनीष कुंवर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी, सिरिल एक्का उप पुलिस अधीक्षक बालक विरूद्ध अपराध अन्वेषण शाखा जशपुर, हरिचरण सिंह उप पुलिस अधीक्षक अजाक जशपुर, विमलेश कुमार देवांगन रक्षित निरीक्षक जशपुर, सौरभ चन्द्राकर सूबेदार प्रभारी यातायात जशपुर सहित जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे।   

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!