बोनफिक्स, सिलोशन व अन्य नशे के लिए उपयोग करने वाले सामानों की बिक्री खुले में न करने के सबंध में दिया गया निर्देश : पुलिस द्वारा किया जाएगा औचक निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

निजात अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना क्षेत्र के साइकिल दुकान संचालकों की ली गई मीटिंग

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवम नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन पर अवैध नशे के विरुद्ध निजात अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत आज दिनांक 18-08-2022 को नगर कोतवाल राजीव श्रीवास्तव के द्वारा साइकिल दुकान संचालकों का मीटिंग लेकर बोनफिक्स, सॉल्यूशन एवम अन्य नशे के लिए उपयोग किए जाने वाले सामानों का विक्रय  खुले में न करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं तथा अपने दुकानों के सामने सही एंगल में सीसीटीवी कैमरा लगाने निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा जिले में  चलाए जा रहे निजात अभियान के  बारे में जानकारी देते हुए उनके द्वारा दिए गए निर्देशों को स्पष्ट करते हुए बताया गया कि जिले के कुछ युवक नशे के आदि हो गए हैं जो सस्ते नशा के चक्कर में बोनफिक्स, सॉल्यूशन जैसे सामानों का सेवन करते हैं जो सभ्य समाज के लिए घातक हो सकता है, इसके लिए पुलिस को समाज के सभी वर्गों के सहयोग की आश्यकता है, जिला पुलिस विभाग सभी साइकिल दुकान के संचालकों से यह अपेक्षा करती है कि दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!