अपहरण और लूट के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में, आरोपियों के कब्जों से लूट के एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस को किया गया बरामद

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरूद्ध थाना बाराद्वार में अपराध कमांक 218/22 धारा 341,347,394,34 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

थाना बाराद्वार क्षेत्र के शिव प्रसाद मनहर दिनांक 11 एक 2022 को अपनी भाभी कविता लहरें ग्राम ठठारी को राखी बनवाने के लिए उसके भाई के पास ग्राम सारागांव मोटरसाइकिल से ले गया था राखी बंधवा कर जब वह अपनी भाभी को साथ लेकर वापस ठठारी लौट रहा था तब करीबन शाम 6:00 जैजैपुर चौक के पास पहुच तो उसे राम भाठा ठठारी के जीव राखन लहरे, देवेंद्र लहरे एवं उसका जीजा राजेंद्र कुमार तीनों इस से पैसा लेने के लिए मारपीट कर उसका अपहरण कर प्रार्थी के जेब में रखे नगद ₹1600 एटीएम कार्ड,पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस को मारपीट कर लूट लिए।  प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अपराध कमांक 212/22 धारा 457,380,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान सीसीटीव्ही फूटेज एवं मुखबीर सूचना के आधार पर जीवराखन लहरे, देवेंद्र लहरे एवं राजेंद्र कुमार तीनो आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने  पर आरोपियों के कब्जे से लूट किये हुये एटीएम कार्ड पैन कार्ड आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस को बरामद किया गया।

आरोपी जीवराखन खन लहरें उम्र 35 वर्ष देवेंद्र कुमार लहरें उम्र 21 वर्ष राजेंद्र कुमार रात्रे उम्र 32 वर्ष दिनांक  20.08.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल, सउनि अश्वनी निरंकारी, प्र.आर. लक्ष्मी कंवर, प्रधान आरक्षक दामोदर जायसवाल, आर. फारूख खान, अश्वनी जायसवाल, राकेश राठौर एवं आरक्षक खगेश्वर थाना बाराद्वार समहत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!