कर्मचारियों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामना और की यह मांग

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

केंद्र के समान देय तिथि से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की मौलिक मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 90 से अधिक कर्मचारी संगठन और न्यायिक सेवा,कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार,नायब तहसीलदार सहित शासन के सभी विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी चतुर्थ चरण के अनिश्चितकालीन आंदोलन में पूरे छत्तीसगढ़ में आंदोलनरत हैं। इसी तारतम्य में कुनकुरी विकासखंड में भी आंदोलन का आगाज़ कल हो चुका है।आज आंदोलन के दूसरे दिन आन्दोलन स्थल पर ट्विटर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपनी मांगों जे संबंध में अवगत कराया गया।प्रतिदिन अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से शासन तक अपनी आवाज़ को पहुंचाने के लिए आंदोलनरत कर्मचारी एवं अधिकारी प्रयत्नशील हैं।देखना यह है कि यह आंदोलन कितना लंबा खिंचता है।अब सारा दारोमदार सरकार के ऊपर है अन्यथा आंदोलन उग्र रूप भी ले सकता है।पहली बार प्रदेश के इतिहास में न्यायिक सेवा के कर्मचारियों द्वारा आंदोलन में आ जाने से सभी अदालतों के कामकाज ठप्प हो चुका है।उसी प्रकार लिपिक संवर्ग एवं तहसीलदारों के हड़ताल में होने से आम नागरिकों को अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!