डीजल चोरों पर की गई कार्यवाही : 1 बोलेरो एवम 1 कैम्पर वाहन के साथ 140 लीटर डीजल जप्त

August 25, 2022 Off By Samdarshi News

थाना दीपका क्षेत्रांतर्गत डीजल चोरों पर धारा 41 (1-4) जा.फौ./379, 34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा क्षेत्र में डीजल, कबाड़, मोटर सायकल चोरों के विरूध्द सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह” के दिशा निर्देश पर दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल द्वारा डीजल चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम बनाया गया था कि आज दिनांक 24/08/2022 को पेट्रोलिंग डियूटी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 BF 0879 एवं सफेद कलर बोलेरो कैम्पर क्रमांक सीजी 12 BG 4219 के चालकों द्वारा दीपका खदान में खड़ी गाडियों से डीजल चोरी कर श्रमिक चौक की ओर जा रहा है कि सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर उक्त दोनों वाहनों के चालक को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम फूलेश्वर कश्यप पिता रामायण प्रसाद उम्र 31 साल निवासी बम्हनीकोना चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.) तथा प्रवीण कुमार पिता शिव सिंह मरावी उम्र 20 साल निवासी बांधाखार थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग.) का होना बताया। आरोपी से पूछताछ दौरान दीपका खदान से खडी गाडियों से डीजल चोरी करना स्वीकार किया आरोपियों के कब्जे से 04 नग जरिकेन में  भरा 140 लीटर डीजल कीमती लगभग 13300/ रूपये तथा उक्त वाहनों को आरोपी के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा धारा 41 (1-4) जा.फौ./379, 34 भादवि की कार्यवाही कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

आरोपी :-

1 . फूलेश्वर कश्यप पिता रामायण प्रसाद उम्र 31 साल निवासी बम्हनीकोना चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ0ग0 )

2. प्रवीण कुमार पिता शिव सिंह मरावी उम्र 20 साल निवासी बांधाखार थाना पाली जिला कोरबा (छ0ग0)