पुलिस अधीक्षक ने लौटाए 130 नग गुम हुए मोबाइल, मोबाइल पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरों पर लौटी खुशियां, सायबर सेल के सहयोग से खोजा गया मोबाइल

Advertisements
Advertisements

ओडिशा , मध्यप्रदेश ,  राजस्थान,तमिलनाडु,कर्नाटक सहित छ.ग.राज्य के विभिन्न जिलों से खोजे गए मोबाइल

मोबाइल का कीमत करीब  20 लाख रूपए

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा आज दिनांक 24 अगस्त 2022 को पुलिस अधीक्षक सभागार में गुम हुए मोबाइल मालिकों को बुलाकर कुल 130 नग मोबाइल लौटाया गया , लौटाए गए मोबाइल की कीमत करीब 20 लाख रूपए है,मोबाइल वापस पाने की आस खो चुके मोबाइल मालिकों को मोबाइल वापस मिलने पर काफी खुश हुए जिन्होंने पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

पुलिस अधीक्षक के रूप में कोरबा जिले में पदस्थापना के पश्चात संतोष सिंह द्वारा गुम हुए मोबाइलों के खोजबीन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे ।  पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में सायबर सेल के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू एवं अन्य स्टाफ के द्वारा गुम हुए मोबाइलों की खोज प्रारंभ की गई ।  लगभग 1 महीने के कठिन परिश्रम से कुल 130 नग मोबाइल रिकवर करने में सफलता मिली । उक्त मोबाइल छ.ग. राज्य के अलग-अलग जिलों के साथ साथ ओडिशा , मध्यप्रदेश ,  राजस्थान  , तमिलनाडु , कर्नाटक  से खोजे गए हैं । लौटाए गए मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपए है।

उल्लेखनीय है कि सायबर सेल द्वारा गुम हुए मोबाइल की लगातार खोज कर मोबाइल मालिकों को वापस किए जाने का अभियान चलाया जाता रहा है । इसके पूर्व भी लगभग 400 मोबाइल खोज कर मोबाइल मालिकों को वापस किए जा चुके हैं ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!