दहेज के लालच में सास-ससुर ने नवविवाहिता की गला दबाकर की हत्या, दहेज लोभी सास-ससुर हुए गिरफ्तार भेजा गया जेल, प्रकरण में फरार आरोपी की पता तलाश जारी
August 25, 2022आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 127/22 धारा 304 बी 302,120 बी,34 भादवी कायम किया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 22.08.22 को सूचक बद्री प्रसाद साहू निवासी जमडी ने थाना हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी लड़की ममता साहू की शादी दिनांक 20.04.22 को सामाजिक रीति रिवाज से ग्राम मुड़पार निवासी मूल शंकर साहू के साथ हुई थी
विवेचना में पाया गया कि लड़की को उसके ससुर घासी राम साहू, सास गेंद बाई साहू एवं अन्य के द्वारा एक लाख रूपये लाने व दहेज में दिये गये मोटरसाइकिल डीलक्स के जगह पल्सर मोटरसाइकिल लाने के लिए बोलकर प्रताड़ित करते थे, ममता साहू द्वारा दहेज की रकम व मोटरसायकल न दे पाने पर उसके पति व सास-ससुर मिलकर ममता की गला दबाकर निर्ममता से हत्या कर दिये।
मामले में थाना हसौद में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा करवाई,घटनास्थल निरीक्षण कर मृतिका ममता साहू के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जांच उपरांत थाना हसौद में ससुर घासी राम साहू, सास गेंद बाई साहू एवं अन्य के विरूद्ध अप.क्र.127/22 धारा 304बी, 302,120बी,34 भादवि कायम कर आरोपी ससुर घासी राम साहू पिता रूपसा साहू निवासी मुड़पार सास श्रीमती गेंद बाई साहू पति घासी राम साहू निवासी मुड़पार को दिनांक 23.08.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक योगेश पटेल सउनि लखपति प्रधान, नरेंद्र शुक्ला, आरक्षक गिरीश साहू, घनश्याम पांडे, अरुण चंद्रा, जयपाल कंवर, घनश्याम टंडन, शिव गोपाल रात्रे, बृजमोहन नेताम का विशेष योगदान रहा है