नाबालिग बालिका का अपहरण कर नशे की दवा पिलाकर मथुरा (उ.प्र.) ले जाकर बेचने वाले व खरीदार दोनों को मथुरा से किया गया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

मथुरा (उ.प्र.) से अपहृत बालिका को आरोपियों के कब्जे से छुड़ाने में पुलिस को मिली अहम सफलता

आरोपियों के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 369/21 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 26.09.21 को चांपा थाना क्षेत्र के प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.09 21 को इसकी नाबालिग पुत्री अपनी सहेली के पास बिलासपुर गई थी जो दिनांक 26.09. 21 को फोन कर बताई की हेम कुमार भार्गव निवासी छाता जिला  मथुरा द्वारा शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ ले आया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 369/21 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था महिलाओं एवं बच्चों संबंधी अपराधों की त्वरित कार्यवाही विवेचना के दौरान पीड़िता को चाइल्डलाइन केयर मथुरा के माध्यम से बरामद कर पीड़िता का कथन लिया गया जो अपने कथन में बताई की  अपनी सहेली के घर जाने से पहचान की महिला आरोपी मंजू तिवारी द्वारा बहला-फुसलाकर अपने रिश्तेदार को चाय देने के बहाने आरोपी  हेम कुमार भार्गव ,हरीश भार्गव, राजू भार्गव व राम बाबू के पास ₹80000 में बिक्री कर दिए तथा पीड़िता को नशे की टेबलेट खिलाकर बस से अपने गांव छाता थाना छाता जिला मथुरा ले गए वहां आरोपियों द्वारा पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किए पीड़िता ने मना करने पर नशे के टेबलेट खिलाकर उसके साथ गलत करते रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छाता जिला मथुरा टीम भेजकर आरोपी के पता तलाश कर आरोपी हेम कुमार भार्गव पिता चंद्रभान भार्गव को छाता थाना छाता जिला मथुरा को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करना ,शादी नहीं होने के कारण अपने रिश्तेदार केशव देव उर्फ केसरिया पंडित निवासी छाता को शादी के लिए लड़की तलाशने कहने पर रिश्तेदार द्वारा बिलासपुर लेकर आए वहां मंजू तिवारी, दीपक केसरिया पंडित व रामबाबू द्वारा पीड़िता को दिखाकर ₹80000 में बेच दिए तथा पीड़िता के नाबालिक होने से आधार कार्ड की छाया प्रति में नाम व जन्म तिथि बदल कर फर्जी शपथ पत्र करा कर शादी करा कर साथ भेजने तथा पीड़िता द्वारा मना करने पर नशे का टेबलेट खिला कर ले जाना वहां पत्नी बनाकर रखकर दुष्कर्म करना बताएं जिस पर अपराध क्रमांक 369/21 धारा 363 366 368 370 376 354 34 भादवि 4,6,10,12 पास्को एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश हेतु एक टीम दिगर प्रांत में गया है संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मनीष परिहार थाना प्रभारी चांपा ,सउनि रामप्रसाद बघेल आरक्षक उमेश वैष्णव, दीपक ठाकुर, गणेश कुमार, का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!