निजात अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान : अवैध रूप से मोटरसाइकिल से महुआ शराब परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 8 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

August 27, 2022 Off By Samdarshi News

हरदीबाजार पुलिस चौकी में अपराध क्रमांक 383/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध

चौकी-हरदीबाजार, थाना-कुसमुंडा, कोरबा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा निजात अभियान के अंतर्गत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में गांजा व अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 25 अगस्त 2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मौहाडीह से एक व्यक्ति अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना से कच्ची महुआ शराब रखकर परिवहन कर ले बिरदा की ओर ले जाने वाला है। जिसकी सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर ग्राम मौहाडीह नाला के पास पहुंचकर नाकेबंदी किया गया, जहां एक व्यक्ति बजाज प्लेटिना मोटर सायकल में आया जिसे रोककर तलाशी लेने पर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 बीसी 3642 के डिक्की में 04 हरे रंग की 02-02 लीटर वाली प्लास्टिक की बाटल में प्रत्येक में 02-02 लीटर भरी हुई कच्ची महुआ शराब रखा हुआ बरामद किया गया।  उक्त व्यक्ति से नाम पूछने पर अपना नाम बलीराम यादव पिता बुधराम यादव उम्र 29 वर्ष साकिन अटल चौक बिरदा थाना कुसमुण्डा बताया।  बलीराम यादव के कब्जे से 04 हरे रंग की 02-02 लीटर वाले बाटल में प्रत्येक में 02-02 लीटर भरी हुई कच्ची महुआ शराब जुमला 08 लीटर महुआ शराब कीमती 800/- रूपये एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 बीसी 3642 को  मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर 34 (2) आबकारी अधिनियम का घटित करना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 383/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश बैस, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक प्रफुल्ल साहू, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक मुकेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम पता आरोपी –

बलीराम यादव पिता बुधराम यादव उम्र 29 वर्ष साकिन अटल चौक बिरदा थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा