जिला मुख्यालय की तीन राशन दुकानों में भाजपा ने धरना देकर किया कांग्रेस के चावल घोटाला का विरोध
October 8, 2021नही दिये गये चावल की राशि हितग्राहियों के खाते में जमा करे राज्य सरकार
सागर जोशी, समदर्शी न्यूज ब्यूरो,
जशपुर. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नयोजना में घोटाले का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी जशपुर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राशन दुकानों में धरना देकर प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने हितग्राहियों को सरकार द्वारा नही दिये गये चावल के मूल्य के बराबर नगद राशि खाते में जमा करने की मांग की है।
गत 7 अक्टूबर को जशपुर ग्रामीण मण्डल के लोदाम में बिलासपुर संभाग के प्रभारी कृष्ण कुमार राय के नेतृत्व में रायमुनि भगत, रूपेश सोनी, फैज़ान खान, संजय गुप्ता, राजकपूर भगत, राजू सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। और आज 8 अक्टूबर को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा ने शहर के तीन राशन दुकानों में धरना दिया। नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित राशन दुकान में नगरपालिका के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, भाजयुमों के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नीतिन राय, रूपेश सोनी सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।
दरबारी टोली के राशन दुकान में भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, जिला मिडिया प्रभारी फैजान खान के साथ कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। वहीं भागलपुर स्थित राशन दुकान में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत, नगरपालिका जशपुर के अध्यक्ष नरेश चंद्र साय, वरिष्ठ नेता नरेश नंदे, देवधन नायक, अरविंद भगत ने धरना दिया। धरना के दौरान भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राशन दुकान में आए हितग्राहियों को कोरोनाकाल में केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए जारी किए गए चावल और दाल के निःशुल्क वितरण के लिए अतिरिक्त कोटे की जानकारी देते हुए सरकार से उनके हक का चावल मांगने का आग्रह भी किया।
नीतिन राय ने कहा कि केन्द्र सरकार पर झूठे आरोप लगा कर राजनीति रोटी सेंकने वाले कांग्रेस के नेता इस घोटाले पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? जशपुर शहर के मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि विधानसभा में प्रदेश सरकार इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि केन्द्र सरकार से चावल का अतिरिक्त आाबंटन उसे मिल चुका है। फिर यह चावल जरूरतमंदों में क्यों नहीं बांटा गया और चावल गया कहां? इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
जिला मिडिया प्रभारी फैजान खान ने प्रदेश सरकार पर 15 सौ करोड़ रूपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि कोराना के महाविपत्तिकाल में प्रदेश सरकार ने गरीबों के अनाज पर जो डाका डाला है उसकी कीमत कांग्रेस को चुकानी होगी। जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत ने राशन दुकान के हितग्राहियों से आग्रह किया कि वे राशन दुकान जब भी आएं केन्द्र सरकार द्वारा प्राथमिकता राशनकार्ड धारकों को प्रति सदस्य 5 किलो अतिरिक्त चावल के संबंध में जरूर पूछें।
वहीं पंडरीपानी मण्डल में रायगढ़ लोकसभा की सांसद गोमती साय के नेतृत्व में नटवर मुंदडा, संतोष जायसवाल, रामनिवास गुप्ता, वेदप्रकाश भगत, अनुजा पैंकरा, राजेश चौधरी, त्रिलोक पारहा, दीपक चौहान एवं कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया।धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित किए जा रहे जनहित की योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराया।