पोरा पर्व : केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने किया गोवंश का पूजन और दी पोरा पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं

Advertisements
Advertisements

हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की संस्कृति के संरक्षण की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास कर रही है

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज यहां पोरा पर्व पर गोवंश का पूजन किया और इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सहित समस्त देशवासियों को पोरा पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह ने पर्व पर छत्तीसगढ़ तथा राष्ट्र की समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि हम भारत के लोग अपनी संस्कृति, अपनी सभ्यता, अपने तीज त्यौहार के लिए सारे संसार में पहचाने जाते हैं। विदेशों में भी भारतवंशी भारत की संस्कृति के अनुरूप सभी त्योहार मनाते हैं। वसुधैव कुटुंबकम की भावना को आत्मसात करने वाली भारतीय संस्कृति संपूर्ण विश्व को परिवार मानती है और हमारे देश के सभी त्योहार सारी धरती के लिए खुशहाली की कामना करते हैं।

हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में संस्कृति के संरक्षण की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास कर रही है। भारतीय संस्कृति के चेतना केंद्र प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का श्री गणेश किया जा चुका है। भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में आज मैं पोरा त्यौहार के अवसर पर आया हूं और यह मेरा सौभाग्य है। मैं सभी छत्तीसगढ़वासियों को पोरा पर्व की बधाई देता हूं और उनकी समृद्धि की कामना करता हूं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!